Your Banner Ad

How To Install Template On Blogger? Learn Simple Steps

दोस्तों अगर आपने Blogger पर New Blog बनाया है और आपके पास इस सवाल “How To Install Template On Blogger?” का जवाब नहीं है तो चिंता मत करे क्यूंकि इस Blog Post में हम बात करने वाले है की आप Blogger में template को कैसे Install कर सकते है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप Blogger में किसी भी प्रकार की Template को install करने में माहिर हो जायेंगे। यहाँ पर मैं step-by-step आपको समझाऊंगा की आप कैसे best free blogger template को डाउनलोड करके अपने Blog में Install कर सकते है।

अपने blog के लिए template चुनने से पहले आपको ये ध्यान रखना चाहिए की आपका template आपके niche से सम्बन्ध रखता है या नहीं, ये किसी भी blog के लिए जरूरी है। अगर आपका blog, readers के लिए navigate करने में आसान होगा तो जाहिर सी बात है आपके reader जरूर बढ़ेंगे। इसलिए template का blog के लिए बहुत महत्व है, तो अपने blog के लिए template चुनने से पहले इन् सब बातों का ध्यान रखे। आइये जानते है blogger में template कैसे install करें।

How To Install Template On Blogger?

अब आपके मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की Blogger में Template को install क्यों करना पड़ता है। ये तो आपको पता होगा की Blogger से हमें free में Web Hosting मिलती है यानी की Blogger पे Blog बनाने के लिए हमे Web Hosting की जरूरत नहीं होती। मतलब Blogger पर आप Free में blog बना सकते है लेकिन इसमें जो website या फिर blog के डिज़ाइन है वो बहुत कम है। इसलिए हमें हमारे blog को मनचाहा design देने के लिए blogger template की जरूरत पड़ती है और उसको install करना पड़ता है। Blogger में template को install करना आपके लिए एकदम आसान हो जायेगा बस आपको निचे दिए गए 6 Steps को follow करना है।

Step-1 Search Free Template From google

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने blog या फिर Niche के according, blogger template को search करना है । उसके लिए सबसे पहले google.com जाये और टाइप करें “Best Free Blogger Template Download”

आपको गूगल के द्वारा बहुत website suggest की जाएगी जिनपे आपको बहुत blogger template मिल जायेगी। हालांकि आप beginner है तो मैं आपको सलाह देता हु की आप Gooyabittempletes वेबसाइट से ही template ढूंढे क्यूंकि इस पर आपको बहुत सारी free template मिल जाएगी।

how to install template on blogger

Step-2 Choose Your Best Template

अब आपको अपने blog के लिए best free template को choose करना है। मैं आपको सलाह दूंगा की आप Free Blogger Template लिंक पर क्लिक करें क्यूंकि अभी आप Beginner है। जब आप ये सब सिख जायेंगे तो आप paid template को purchase कर सकते है।

free blogger template

Free Blogger Template पर क्लिक करने के बाद अपने blog के लिए एक template चुने जो आपके niche को अच्छी तरह से बयान कर पाए और उसका design and layout responsive होना चाहिए।

Step-3 Download Your Template

जब आप ये सुनिश्चित कर ले की आपको अपने blog पर कोनसी template install करनी है तो उस template को download कर ले ।

free template for blogger

Template को download करने के लिए Green Button पर क्लिक करें आपको अपने Computer के screen के Left में template download होती हुई नज़र आएगी।

Step-4 Extract Your Template

दोस्तों जो template आप download करोगे वो आपको zip file में मिलेगी। इसलिए template को install करने से पहले आपको template की file को zip folder से extract करना होगा।

फाइल को extract करने के लिए उस पर right click करें और extract here के option पर क्लिक करे। जो file आपको अपने blogger में install करनी है वो आपको .xml format में मिलेगी।

Step-5 Upload Your Template

अब अपने blogger account में login करें और dashboard में जाकर नीचे दिए गए steps को follow करें।

upload blogger template
  • सबसे पहले Theme Setting पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको 3 DOT दिखाई देंगे उन् पर क्लिक करें।
  • अब एक pop-up window आती है जो आपको template upload करने के लिए बोलती है।
  • Upload Button पर क्लिक करें और फाइल को चुने जो आपको अपलोड करनी है ।
  • इस तरह से आपकी template आपके blogger में install हो जाएगी।

Step-6 Customize Your Template

जब आप एक बार अपने template को install कर लेते है तो फिर आप अपने blog को design कर सकते है उसके लिए आपको Customize Button पर click करना है।

blogger theme customize

Theme Customize में आपको बहुत सारे विक्लप मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप अपने blog के Header, Footer, Sidebar और Widget इत्यादि को change कर सकते है।

इस प्रकार से आप blogger पर अपनी पसंद का blog बना सकते है और आपने देखा की यह कितना आसान है। Blog को successful बनाने के लिए आपको बहुत hard work करनी पड़ती है उसमे blog template का भी बहुत महत्व होता है। Free Template में customize करने के विक्लप कम रहते है इसलिए मैं सलाह देता हु की आप blogging को थोड़ा बहुत सीख जाते है तो paid template का इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि Free template भी बहुत responsive होती है लेकिन paid template में आपको अपने blog को customize करने के विक्लप ज्यादा मिल जाते है।

अगर बात करे Best Free Blogger Template की तो उसके लिए मैंने एक Article लिखा हुआ है और साथ में आपको Download करने का Link भी दिया है, तो अभी देखे-

Best Free Blogger Templates Download For Free

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी “How To Install Template On Blogger?” समझ आयी होगी। आपको आज की पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Spread The Love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *